Uttarnari header

uttarnari

भारतीय सीनियर बैडमिंटन टीम में उत्तराखण्ड की बेटी हुई शामिल

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। सेना में जाकर देश की सुरक्षा करना हो या खेल के मैदान में डटकर अपना दमखम दिखाना हो वह हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। अब इसी क्रम में उत्तराखण्ड की एक और बेटी ने देश का नाम रोशन किया हैं। जी हां द्वाराहाट की बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति भट्ट का भारतीय सीनियर बैडमिंटन टीम में चयन हों गया है और अब वह विदेश में जाकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

बता दें अदिति भट्ट ने हैदराबाद में आयोजित ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय सीनियर टीम में अपनी जगह बना ली है। उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने इस बात की जानकारी दी हैं। साथ हीं बताया कि अदिति भट्ट जूनियर युगल वर्ग में देश की नंबर एक व एकल में तीसरे स्थान की खिलाड़ी हैं। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते हीं उन्होंने भारतीय सीनियर टीम में अपनी जगह बनाई है। अदिति भट्ट आने वाली 26 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच फिनलैंड में आयोजित होने वाले सुदिर्मान कप में भाग लेंगी। फिर 9 से 17 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले थामस व उबेर कप में भाग लेंगी। अदिति तैयारी हेतु पुलेला गोपीचंद अकादमी हैदराबाद में 13 से 21 सितंबर तक कोचिंग कैंप में हिस्सा लेंगी।

बताते चलें अदिति भट्ट अल्मोड़ा जिले में " बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ " की ब्रांड एम्बेसडर हैं।उनके पिता मनोज भट्ट केंद्र सरकार के वित्त विभाग में कार्यरत हैं। उनकी माता पूनम भट्ट गृहिणी हैं। अदिति के सीनियर टीम में सिलेक्शन के बाद से उनके पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें - फेसबुक में की पहले दोस्ती, फिर न्यूड कॉल कर हनी ट्रैप में फंसाया 


Comments