उत्तर नारी डेस्क

आज सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। सोशल मीडिया मनोरंजन से लेकर जानकारी पाने, दोस्तों के साथ जुड़े रहने और अपनी बात दुनिया तक पहुंचाने तक का जरिया हैं। आधुनिकता के इस दौर में अपराध का तरीका बदल गया है। अब दिन-प्रतिदिन ऑनलाइन फ्रॉड या साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब साइबर ठग भी अपना ठगी का तरीका बदल रहे हैं। अब साइबर ठग महिलाओं के सहारे पुरुषों को फंसाते हैं। महिलाओं का यह गिरोह बुजुर्गों और युवाओं को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है। इसके बाद मीठी-मीठी बातें कर दोस्ती करता है और व्हॉट्सएप नंबर भी ले लेता है। इसके बाद फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करते है। वीडियो कॉल के जरिये गिरोह की महिला या युवती आपत्तिजनक हालत में बातचीत करने के लिए कहती है। बातचीत के दौरान ये वीडियो बना लेती हैं और फिर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करती हैं। वहीं, ताजा मामला हरिद्वार जिले का हैं जहां कनखल निवासी एक युवक को न्यूड कॉल कर दीपिका शर्मा नाम की युवती ने ब्लैकमेल करने की कोशिश की है। धमकियों से परेशान होकर जगजीतपुर क्षेत्र निवासी युवक ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें - देहरादून में संस्कारी चोर, आंटी नमस्ते बोलकर गले की चैन साफ कर हो गया फरार
कनखल पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि दीपिका शर्मा नाम की एक युवती ने उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। जिसके बाद उसने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। वहीं, उसके बाद दीपिका शर्मा ने उसको कॉल किया और देखते ही देखते यह वीडियो कॉल न्यूड कॉल में तब्दील हो गई। युवक ने पुलिस को बताया कि उसने कॉल को काट दिया था लेकिन उसके दोस्त ने कॉल रिसीव कर लिया और इस दौरान उस युवती ने अपने कपड़े उतार दिए और न्यूड कॉल करने लगी। उसके बाद दीपिका शर्मा नाम की लड़की उसको वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने अकाउंट में पैसे डालने के लिए कहने लगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड से माता वैष्णो देवी का दर्शन अब होगा आसान, पढ़ें पूरी खबर