उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल हमेशा अपनी गायिकी को लेकर चर्चाओं में बने रहते है परन्तु इन दिनों किसिंग को लेकर जुबिन नौटियाल सुर्खियों में आ गए है। आपको बता दें कि हाल ही में टीवी की मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय और जुबिन नौटियाल का नया म्यूजिक वीडियो ‘दिल गलती कर बैठा है’ रिलीज हो गया। रिलीज होते ही इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इस गाने को जुबिन नौटियाल ने ही गाया है और वह इसमें एक्टिंग करते भी नज़र आ रहे हैं। वहीं अब इस गाने से जुड़ा एक और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जुबिन, मौनी रॉय को किस करने के नाम पर हिचकते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : 14 साल की बच्ची का किया अपहरण, वेश्यावृत्ति के लिए ले गए दिल्ली
आपको बता दें कि हाल ही में गायक जुबिन नौटियाल का नया म्यूजिक वीडियो ‘दिल गलती कर बैठा है’ रिलीज हो गया। इस वीडियो की शूटिंग के दौरान जुबिन को बताया गया कि उनका अगला शॉट मौनी रॉय को किस करने का होगा। पहले जुबिन को लगा कि क्रू उनके साथ मजाक कर रहा है लेकिन कुछ देर के बाद जब सभी ने उनसे कहा कि यह कोई प्रैंक नहीं है और ऐसा होना है तो उन्होंने सीधे इनकार कर दिया। वैसे जुबिन नौटियाल रोमांस के पार्ट पर ठीक थे लेकिन किसिंग को लेकर अडिग थे कि नहीं करना है। वहीं, जुबिन के इस रिऐक्शन के बाद मौनी ने भी कहा कि वह जुबिन को किस नहीं करना चाहती हैं। हालांकि, असल में यह प्रैंक ही था। इस जोक के टार्गेट जुबिन थे और मौनी ने बखूबी अपना अभिनय निभाया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : नैनीताल घूमने पहुंची बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़, हाथ हिलाकर प्रशंसकों का किया अभिवादन