उत्तर नारी डेस्क
गंगोत्री हिमालय की सबसे ऊंची चोटी सतोपंथ (7075 मीटर) पर तिरंगा फहरा कर उत्तराखण्ड सहित चार राज्यों के छह पर्वतारोहियों ने अपने राज्य का सम्मान बढ़ाया है। इस दौरान मौसम खबर होने के कारण दल के सदस्यों को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। सतोपंथ चोटी पर भारत का गौरव तिरंगा लहराने वाले पर्वतारोहियों के दल में एक महिला सदस्य भी शामिल रहीं।
आपको बता दें कि स्थानीय माउंटेनेयरिंग एंड ट्रेकिंग कंपनी ग्रेट एडवेंचर गंगोत्री के तत्वाधान में उत्तराखण्ड, गुजरात, राजस्थान व हरियाणा के 12 पर्वतारोहियों का दल 25 अगस्त को अपने मिशन के लिए निकल चुके थे, जो गंगोत्री, भोजवासा, नंदनवन और वासुकीताल पहुंचा। शिवराज सिंह पंवार के नेतृत्व में दल ने 5 सितंबर को रात डेढ़ बजे आरोहण शुरू किया। इस दौरान 6 हजार मीटर तक तो सभी सदस्य पहुंचे, लेकिन दल के 6 सदस्य चोटी को फहत करने में सफल रहे। उत्तराखण्ड से ग्रुप लीडर शिवराज सिंह पंवार सहित ज्योत्सना रावत, अनुज, हरियाणा से सुनील रोहिला, राजस्थान के राहुल बैरवा तथा गुजरात से रवि कुमार ने 5 सितंबर के दिन शाम 6 बजे चोटी पर तिरंगा फहराया। दल के मार्गदर्शन में हाई एल्टीट्यूट गाइड अंकुल, नवीन, गोविंद व बिहारी सिंह राणा की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं, 25 अगस्त से शुरू अभियान 10 सितंबर को दल की वापसी के साथ संपन्न हो गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए पूरी डिटेल