Uttarnari header

uttarnari

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उत्तराखण्ड की ‘बोल दियां ऊंमा’ फिल्म का हुआ सेलेक्शन

उत्तर नारी डेस्क 

दुनियाभर में अपनी ख़ास पहचान रखने वाले टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में उत्तराखण्ड की गढ़वाली शॉर्ट फिल्म ‘बोल दियां ऊंमा’ को जगह मिली है। लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी की गाइडेंस में फिल्म का निर्देशन कविलास नेगी द्वारा किया गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर अतुलान दास गुप्ता हैं। वहीं, वल्लभ डोभाल द्वारा रचित कहानी को स्क्रीन के लिए मीनाक्षी नेगी ने अनुकृत किया है। फिल्माकंन विजय तोमर और संपादन का काम शुभम कैंतुरा ने किया है। वहीं, राजेश नौगांई और अंजलि नेगी ने देवर, भाभी का  अभिनय किया हैं। यह फिल्म दिल को छूने वाली है। 

बता दें कि फिल्म में उत्तराखण्ड के ग्रामीण परिवेश को भाली-भांती फिल्माया गया है। इसकी स्टोरी बेहद सरल और मर्म है। जिसमें राजेश नौगाई कहते हुए नजर आते हैं कि ‘आज मेरी छुट्टी का आखिरी दिन है, और आखिरी बस भी छूटने वाली है।

यह भी पढ़ें - चार धाम यात्रा पर जाने से पहले जान लें यह नियम, पढ़ें

गांव वालों के पास कितना कुछ है दिल्ली में रह रहे अपनों को देने के लिए, लेकिन इनके परिवार वाले सालों तक दिल्ली में रहकर भी इनके लिए कुछ नहीं भेज पाते’। वहीं, इस दौरान गांव में रहने वाली एक महिला यानी अंजलि नेगी दिल्ली जा रहे गांव के देवर राजेश नौगाई को पीछे से आवाज देती है और अपने पति के लिए (जो कि दिल्ली में रहता है) घर से समान भेजती है। साथ ही अपनी पीड़ा बता रही होती है। पैरों में टूटी चप्पलें हैं। चप्पल में धागा बांधकर काम चला रही है। मन में पति की बेरूखी को लेकर तमाम शिकायतें हैं। कहती है ‘उन्हें कह देना कि मैं इंतजार कर लूंगी, लेकिन उम्र तो इंतजार नहीं करती। वो इस साल भी नहीं आए तो मैं यमुना में कूद जाऊंगी’। (बोल दियां ऊंमा) यानी यह संदेश अपने भाई तक पहुंचा देना, राजेश नौगाई देवर भाभी के रिश्ते का आदर सम्मान कर माना जाता है। वहीं, भाभी कहने के लिए तो सब कुछ कह देती है लेकिन देवर को जाने से पहले अपनी कसम देकर सभी बातें बताने को मना कर देती हैं।

यह भी पढ़ें - हरक के लिए धामी का बयान- कांग्रेस का प्रिंसिपल बना बीजेपी में एलकेजी का स्टूडेंट

Comments