Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मजाक-मस्ती में पर्यटक की मौत, दो पल की मस्ती बदली गई मातम में

उत्तर नारी डेस्क 


दूसरे राज्यों से उत्तराखण्ड में सैर सपाट करने के लिए आने वाले पर्यटकों की मौत की खबर सामने आ रही है। कई लोग अपनी गलती से मौत के मुंह में समा रहे है तो कई मस्ती-मजाक में जान गंवा रहे है। अब उत्तर प्रदेश से ऋषिकेश घूमने आये पर्यटकों को मौज-मस्ती में अपने साथी को स्वीमिंग पूल में धक्का दे दिया था, बस यही मजाक उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया और युवक की जान चली गई। 

जानकारी के अनुसार घटना ऋषिकेश के तपोवन स्थित एक होटल की है। जहां उत्तर प्रदेश से एक ही परिवार के 4 सदस्य आकर ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात सभी खाना खाकर अपने कमरे में चले गए। फिर अचानक से रात को करीब 11 बजे सभी सदस्य स्वीमिंग पुल के आसपास घूमने लगे। तभी मौज-मस्ती के चक्कर में एक पर्यटक ने गोपाल गोयल पुत्र ओमप्रकाश निवासी बक्सर थाना सिंबावली, गढ़मुक्तेश्वर, जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश को हल्का-सा धक्का दे दिया और वह  स्वीमिंग पूल में जा गिरा। सभी को लगा कि गोपाल को तैरना आता है, लेकिन गोपाल पानी के भीतर छटपटाने लगा। ये देख उसके साथी घबरा गए। तभी होटल के एक कर्मचारी ने गोपाल को तड़पता देख उसको बाहर निकाला। आनन-फानन में गोपाल की हालत बिगडऩे लगी जिसके बाद परिजनों ने गोपाल को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पल में की मस्ती थोड़ी देर बाद मातम में बदल गई।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में दोबारा पैर फैला सकता है कोरोना, कोटद्वार में एक महिला समेत दो लोग पॉजिटिव 


Comments