उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसों के सिलसिले थमने का नाम नही ले रहे है। पुलिस व प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में आये दिन लगातार सड़क हादसे बढ़ हो रहे हैं। इसी क्रम मे हरिद्वार जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने तीन अलग-अलग बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार महिला और पुरुष हवा में उड़ते नजर आए। यह सब घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर शीतला खेड़ा की बताई जा रही है। तो वहीं हादसे के बाद मौके पर स्थानीय भीड़ जमा हो गई और कार बाइक सवार की हुई टक्कर की सूचना पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को कब्जे में ले लिया हैं और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस हादसे में सुल्तानपुर कुन्हारी ग्राम निवासी शाहीन, आरिफ और उनकी माता यास्मीन और टिकोला ग्राम निवासी जागता और अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए है। तो वहीं बादशाहपुर ग्राम निवासी कादिर और आशु को भी कार सवार ने टक्कर मार घायल किया है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी पुलिस द्वारा “मिशन मर्यादा” के तहत अब तक इतने हुड़दंगियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही, पढ़ें