Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी पुलिस द्वारा “मिशन मर्यादा” के तहत अब तक इतने हुड़दंगियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

डीजीपी अशोक कुमार द्वारा शुरु ऑपरेशन मर्यादा के तहत लगातार हुड़दंगियों पर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में धार्मिक स्थलों पर मर्यादा बनाये रखने एवं पर्यटक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने हेतु दिनांक 15.07.2021 से चलाए जा रहे “मिशन मर्यादा” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद स्तर पर “मिशन मर्यादा” के तहत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग करने वाले, गंदगी करने वाले तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

जिसके क्रम में जनपद के दिनांक 17.07.2021 से दिनांक 31.08.2021 तक समस्त थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले तीर्थ स्थलों, पर्यटक व सामाजिक स्थलों पर चैकिंग के दौरान मादक पदार्थों का सेवन करने वाले, लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले 1,653 व्यक्तियों के विरूद्ध (पुलिस अधिनियम, गंदगी फैलाने, कोटपा, अबकारी अधिनियम, एन.डी.पी.एस. एक्ट) के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : एसएसपी द्वारा किया गया नवनिर्मित ट्रैफिक कार्यालय का उद्धघाटन

बता दें जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा “मिशन मर्यादा" के अंतर्गत भविष्य में भी धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग एवं पर्यटक स्थलों मैं सार्वजनिक रूप से नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा आम जन से अपील की गयी है कि कृपया धार्मिक स्थल पर सदाचरण का व्यवहार करें। 

अपीलः-

1- तीर्थ स्थलों की मर्यादा बनाये रखें 

2- सार्वजनिक स्थानों पर लोग शांति को बनाए रखे, 

3- धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थो का सेवन न करें। जो कोई भी व्यक्ति धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग, गंदगी तथा *मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को प्रभावित करेगा उसके विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा नियमानुसार उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित, पढ़ें

Comments