Uttarnari header

uttarnari

सोमेश्वर में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने किया शक्ति प्रदर्शन, बीजेपी में शामिल हुए सैकड़ों लोगों

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में साल 2022 में होने वाले चुनावी दंगल को लेकर हर पार्टी जोरों सोरों से तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौलाघट में आज स्याही देवी मंडल के मण्डल कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान हजारों की संख्या में क्षेत्रीय जनता व पार्टी समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और साथ ही पदयात्रा भी की। उन्होंने बताया कि वह सभी के स्नेह और विश्वास से अभिभूत हैं। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए पूरी डिटेल

इस दौरान सैकड़ों लोगों को बीजेपी उत्तराखण्ड की सदस्यता ग्रहण करवाई। उन्होंने कि हमारी प्रदेश सरकार हर तबके के उत्थान के लिए काम कर रही है, जन आकांक्षाओं पर खरा उतर रही है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जो विकास कार्यों से अछूता रहा हो। इसी वजह से पार्टी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। इस दौरान कार्यकर्ताओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : कांग्रेस विधायक भाजपा में हुए शामिल

Comments