उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार पुलिस द्वारा मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें दिनांक 06.10.2021 को वादी सलीम पुत्र मो0 शरीफ, निवासी-विकासनगर गाडीघाट कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 06.10.2021 को अज्ञात चोर द्वारा उनके घर विकासनगर गाडीघाट कोटद्वार से मोबाइल व नगदी चोरी कर ली है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-235/2021, धारा-380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा उ0नि0 विनोद कुमार के नेतृत्व में थाना कोटद्वार पर टीम गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये अथक प्रयास से दिनांक 06.10.2021 को आर्मी कैन्टीन गेट से अभियुक्तगण (1) मनीष उर्फ रोनी पुत्र ओमप्रकाश, निवासी-इन्द्रानगर बस्ती आमपडाव, थाना कोटद्वार, पौडी गढवाल, उम्र 22 वर्ष। (2) शाहिद उर्फ भूरा पुत्र नसीम अहमद, निवासी इन्द्रानगर खुमरा बस्ती आमपडाव, थाना कोटद्वार, पौडी गढवाल, उम्र 24 वर्ष को वादी उपरोक्त के चोरी किये गये मोबाइल फोन व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा दिनांक 06.10.2021 को विकासनगर गाडीघाट में एक घर से 2 मोबाइल फोन व 400 रूपये चोरी किये गये। गिरफ्तारशुदा दोनों अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुमन कोटनाला को बनाया गया मंडी समिति अध्यक्ष
पंजीकृत अभियोगः-
1- मु0अ0सं0- 235/2021, धारा 380/411 भादवि0।
अभियुक्तो का नाम पताः-
1. मनीष उर्फ रोनी पुत्र ओमप्रकाश, निवासी इन्द्रानगर बस्ती आमपडाव, थाना कोटद्वार, पौडी गढवाल, उम्र-22 वर्ष।
2. शाहिद उर्फ भूरा पुत्र नसीम अहमद, निवासी-इन्द्रानगर खुमरा बस्ती आमपडाव, थाना कोटद्वार, पौडी गढवाल, उम्र-24 वर्ष।
बरामद मालः-
1. दो मोबाइल फोन (Redmi Note 5 pro व Realme C-2 )
2. नगदी कुल 400/- रुपये
पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 विनोद कुमार - कोतवाली कोटद्वार
2. कान्स0 276 नापु0 कुलदीप सिंह- थाना कोटद्वार
3. कान्स0 20 नापु0 आकाश मीणा - थाना कोटद्वार
यह भी पढ़ें - बागेश्वर : जंगल में घास काटने गई थी गर्भवती महिला, पहाड़ी से गिरकर मौत