Uttarnari header

uttarnari

बागेश्वर : जंगल में घास काटने गई थी गर्भवती महिला, पहाड़ी से गिरकर मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले से एक दुःखद ख़बर है। बागेश्वर में बीते मंगलवार को जंगल में घास काटने गई एक गर्भवती महिला की पहाड़ी से गिरने की वजह से मौत हो गई। जानकारी मिली है कि महिला की इस साल अप्रैल में कपकोट पुलिस क्षेत्र के चुचेर गांव निवासी प्रकाश कोरंगा के साथ शादी हुई थी। वो प्रेग्नेंट थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा के महिला के शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : PM मोदी पहुंचे ऋषिकेश, प्रशासन अलर्ट मोड पर 

बताया जा रहा है कि चुचेर गांव की 22 वर्षीय नीमा देवी बीते मंगलवार शाम को घास काटने के लिए जंगल गई हुई थी। लेकिन जब नीमा को काफी देर हो गयी तो परिजनों ने अनहोनी के डर से महिला की तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। वहीं, राहगीर ने महिला के शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का पैर घास काटते समय फिसल गया और वह खाई में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुमन कोटनाला को बनाया गया मंडी समिति अध्यक्ष 

Comments