उत्तर नारी डेस्क
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग द्वारा भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया हैं। इसी क्रम में कल देर रात उत्तराखण्ड पुलिस की SDRF और स्थानीय पुलिस के जवानों ने मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के खतरे की परवाह किये बिना केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे बारिश के बीच जंगल चट्टी में फंसे लगभग 22 श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर गौरीकुंड पहुँचाया है। खराब स्वास्थ्य के कारण चलने में कठिनाई का सामना कर रही 55 वर्षीय महिला श्रद्धालु को स्ट्रेचर से लाया गया।
वहीं, खराब मौसम और अलर्ट होने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय ने 21 अक्टूबर से शुरू होने वाली दो अहम परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है। बीती रात से हो रही बारिश के कारण कई मार्ग बाधित हो गए है, जिस वजह से नैनीताल का सड़क संपर्क भी देश के अन्य इलाकों से कट गया है। इसके साथ ही नैनी झील का पानी शहर की सड़कों पर भऱने लगा है। वहीं, झील के जलस्तर ने आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : अंतरराष्ट्रीय मशरूम फेस्टिवल 2021 बना आकर्षण का केंद्र