उत्तर नारी डेस्क
यह भी पढ़ें - नैनीताल : लगातार बारिश के चलते नैनी झील का बढ़ा जलस्तर, माल रोड तक आया पानी
गोहरी माफी व राम मन्दिर के मध्य स्थित टापू पर फंसे महिलाओं व बच्चों सहित 25 लोगों को बचाने हेतु चलाये जा रहे रेसक्यू अभियान के लिए थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा पुलिस टीम को ब्रीफ कर एसडीआरफ टीम के साथ समन्वय स्थापित कर गंगा नदी के तेज बहाव में राफ्ट व आपदा प्रबन्धन उपकरणों की मदद से अभियान चलाकर गुर्जरों के परिवार के 25 लोगों को उनके मवेशियों सहित टापू से सकुशल बाहर निकाला गया। नदी का बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण राफ्ट को संभालनें में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा, किन्तु रायवाला पुलिस टीम व एसडीआरएफ द्वारा जान जोखिम में डालकर उपरोक्त रेस्क्यू अभियान को सफलता पूर्व संपन्न किया गया।सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उनको सुरक्षित स्थान पर ले जा कर सभी के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गयी।
यह भी पढ़ें - पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता, व्यापारी से लूट कर हत्या करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार