उत्तर नारी डेस्क
पटेलनगर पुलिस को बडी सफलता मिली है। विगत 15 अक्टूबर को थाना पटेलनगर पर वादी मनीश तोमर पुत्र कृष्णपाल सिंह तोमर जीएमएस रोड हरीपुर कांवली थाना पटेलनगर देहरादून ने थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र उनके पिता कृष्णपाल की गोरखपुर तिराहा बडोवाला स्थित दुकान के गोदाम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर भारी ठोस वस्तु से लगातार हमला कर गंभीर रूप से घायल कर बेहोश करने व उनके गल्ले व जेब में रखे रूपयों को लूटकर ले जाने के सम्बन्ध में दिया। जिस पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 533/21 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 कुन्दन राम के सुपुर्द की गयी। घायल कृष्णपाल सिंह तोमर को उनके परिजनों द्वारा उपचार हेतु सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वृद्ध व्यापारी के साथ घटित इस जघन्य घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा कारित जघन्य अपराध के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
यह भी पढ़ें - नैनीताल : लगातार बारिश के चलते नैनी झील का बढ़ा जलस्तर, माल रोड तक आया पानी
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही:-
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल गोरखपुर तिराहा बडोवाला स्थित दुकान का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त लोहे का 5 किलो वजनी दुर्मुट, खून लगी लकडी, खून आलूदा मिट्टी व डीवीआर कब्जे पुलिस लिया गया। घटनास्थल दुकान व गोदाम के अन्दर 04 सीसीटीवी कैमरे व रिकार्डिंग हेतु 01 डीवीआर प्राप्त हुआ, जिसकी सीसीटीवी फुटेज को चैक करने पर पाया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वृद्व व्यक्ति कृष्णपाल सिंह तोमर के सिर पर दुकान के गोदाम के अन्दर जाकर लगातार लोहे की दुर्मुट से हमला कर अधमरा कर लूट की गयी है तथा वहां से फरार हो गया है।
पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त का हुलिया व सीसीटीवी रिकार्डिंग को आसपास के सभी इलाकों में आम जनता को दिखाकर शिनाख्त करायी गयी एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। पूर्व में चोरी, लूट, डकैती में प्रकाश में आये अभियुक्तगणों का सत्यापन किया गया। घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी रिकार्डिंग के आधार पर कडी मेहनत के पश्चात अभियुक्त की शिनाख्त विवेक पंवार उर्फ नट्टू पुत्र स्व0 वीरसिह पंवार निवासी तेलपुर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून के रूप मे हुई। जिसकी गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के घर, उसके रिश्तेदारों, जान-पहचान वालों व मित्रों के यहां दबिश दी गयी किन्तु अभियुक्त का लगातार फरार होना पाया गया। अभियुक्त के बारे में जानकारी करने पर पाया गया कि अभियुक्त नशे का आदी है, जिसे घर से 1 वर्ष पूर्व ही निकाल दिया गया था। अभियुक्त खाना बदोश की तरह जीवन यापन कर रहा था। जो रात में अलग-अलग जगहों पर खाली पडे गांव के स्कूलों, खण्डरों, घरों में सोता था।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की बेटी निहारिका सिंह मिस टीन एशिया पैसिफिक में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व
दिनांक 18-10-21 को घायल कृष्णपाल सिंह तोमर की दौराने उपचार सिनर्जी अस्पताल में मृत्यु हो गयी जिस पर मृतक का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया। मुकदमे में अभियुक्त के विरूद्व धारा 397/302 भादवि की बढोतरी की गयी। पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना स्थल के आसपास व अन्य संभावित स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। जिसमें अभियुक्त लगातार अपना हुलिया बदलकर इधर-उधर छिपता रहा और अपना स्थान बदलता रहा। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो को लगातार चैक करते हुये अभियुक्त का पीछा करते हुए आज 19 अक्टूबर को अभियुक्त विवेक पंवार उर्फ नट्टू को टी-स्टेट प्रेमनगर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1-विवेक पंवार उर्फ नट्टू पुत्र स्व0 वीरसिह पंवार निवासी तेलपुर थाना पटेलनगर उम्र -24 वर्ष ।
घटनास्थल से बरामद:-
1- डीवीआर
2- आलाकत्ल लोहे का 5 किलो वजनी दुर्मुट ।
3- खून लगी लकडी।
4- खूना आलूदा मिट्टी।
यह भी पढ़ें - चैंपियन का फ़रमान, राम राम नहीं जय वीर गुज्जर चलेगा