उत्तर नारी डेस्क
90 के दशक के सुपरहिट फिल्म आशिक़ी के सुपरस्टार राहुल रॉय आजकल उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले की खूबसूरत वादियों में पहुंचे हैं। जहां उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की वादियों में वह तरोताजा महसूस कर रहे हैं। उत्तराखण्ड में टूरिज्म और फिल्म शूटिंग की असीम संभावनाएं हैं। वह जल्द ही उत्तराखण्ड की वादियों में फिल्म शूटिंग भी करने जा रहे हैं।
बता दें राहुल रॉय भवाली गागर स्थित एक रिसोर्ट में पिछले एक हफ्ते से रुके हुए हैं। बीते साल ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्वस्थ होने के बाद राहुल उत्तराखण्ड में घूमने पहुंचे हैं। जिसके लिए वह पूर्णतया स्वस्थ होने के बाद आने वाले दिनों में शूटिंग की योजना भी तैयार कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के युवाओं से अपील है की की वे नशे से बचे, खुद भी नशे के प्रति जागरूक हों और अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
बताते चलें राहुल रॉय बॉलीवुड और टेलीविजन में अपने कामों के लिए जाने जाते हैं। 2006 में रॉय प्रसिद्ध शो बिग बॉस के पहले सीजन के विनर रह चुके हैं। राहुल रॉय ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिक़ी से की थी। इसके बाद वे रोमांटिक फिल्म सपने साजन के, नसीब, फिर तेरी कहानी याद आई, में दर्शकों को काफी पसंद आए।
यह भी पढ़ें - इस साल बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने की तिथि हुई तय, पढ़ें