उत्तर नारी डेस्क
बता दें इसकी औपचारिक घोषणा विजय दशमी को होगी। इसके साथ ही श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली के श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ आने का कार्यक्रम भी घोषित हो जाएगा। तो वहीं उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की ओर से इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। पंचगददी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में द्वितीय केदार और मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में तृतीय केदार के कपाट बंद करने की तिथि तय होगी। गोपेश्वर: विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि कल विजयादशमी के दिन विधि-विधान, पंचाग गणना के पश्चात तय की जाएगी।
उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि प्रत्येक यात्रा वर्ष में विजयादशमी के दिन तय की जाती है। शुक्रवार को विजयादशमी पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा के अलावा पंच पूजाओं का कार्यक्रम, श्री उद्धव एवं कुबेर के पांडुकेश्वर आगमन, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी के नृसिंह मंदिर जोशीमठ आने का कार्यक्रम भी घोषित होगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में टमाटर व प्याज की कीमतों में आया उछाल, बिगाड़ा रसोई का बजट