Uttarnari header

uttarnari

लम्बे समय बाद बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं से भरी घाटी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया। चारधाम यात्रा में छूट मिलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक चारों धामों के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। नवरात्र के पावन पर्व पर बाबा केदारनाथ का धाम श्रद्धालुओं से गुलजार हो उठा है। वहीं, यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसका एक नजारा केदारनाथ आरती के दौरान देखने को मिला था, जहां हजारों की तादात में श्रद्धालु बाबा केदार का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। 

वहीं, एक बार फिर  से ऐसा ही नजारा सोमवार को भी देखने को मिला। सोमवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7 हजार के करीब भक्तगणों ने बाबा के दर्शन किए। सोमवार रात को भी एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें हजारों की तादात में भक्तगण मंदिर प्रांगण में बाबा के जयकारे लगाते हुए दिख रहे हैं। आपको बता दें कि अभी तक 36000 श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, हर दिन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। इससे स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें - नैनीताल : छात्र की गलती पर शिक्षकों ने बरसाए 40 डंडे  

Comments