Uttarnari header

uttarnari

नैनीताल : छात्र की गलती पर शिक्षकों ने बरसाए 40 डंडे

 उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में दो शिक्षकों द्वारा एक छात्र को बेरहमी से पीटने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के ओखलकांडा विकासखण्ड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंनपोखरा में परिजनों ने दो शिक्षकों पर उनके कक्षा 8 में पढ़ने वाले बेटे को डण्डे से बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। मामला तब सामने आया जब छात्र के पिता ने जिला मुख्य शिक्षाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग की। अभिभावक की ओर से मुख्य शिक्षाधिकारी को भेजे गए पत्र में लिखा कि उनका पुत्र 8वीं कक्षा का छात्र है। किसी गलती पर विद्यालय के दो शिक्षकों ने उनके बेटे को बेरहमी से पीटा है। पिता का आरोप है कि उनके बेटे को 40 डंडे मारे गए, जिसके निशान साफ साफ उसकी जांघ और शरीर पर दिखाई दे रहे हैं। वहीं, पिता ने ये भी कहा है कि वो कार्यवाही होने तक बच्चे को स्कूल नहीं भेजेंगे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड राज्य सरकार ने शुरू किया बेरोज़गारी भत्ता, तुरंत आवेदन करें 

आपको बता दें कि शिक्षकों ने छात्र के पिता द्वारा लगाए गए आरोपों को झूटा बताया है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान ने बताया कि घटना गुरुवार की है।प्रधानाचार्य और शिक्षक अशोक सक्सेना ने बताया कि स्कूल की छात्राओं ने इस छात्र के खिलाफ छेड़छाड़ कर परेशान करने की शिकायत करते हुए लिखित पत्र दिया था। जिसको बाद उन्होंने छात्र को बुलाया और उसे इस अनुशासनहीनता के लिए डांटा और दो-तीन डंडे डराने के लिए मारे। तांकि वह दोबारा से इस तरह की हरकत ना करें।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देखें राघव जुयाल के स्कूली दिनों की तस्वीरें 

Comments