उत्तर नारी डेस्क
उच्चाधिकारी गणो के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व मे नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एंव शान्ति व्यवस्था / यातायात व्यवस्था के दौरान कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम के द्वारा आज दि0 07/10/2021 को टैक्सी स्टैण्ड भोटिया पड़ाव हल्द्वानी के पास नो इन्ट्री जोन पर प्रवेश करने पर चैकिंग के दौरान उक्त दो व्यक्तियों को जो डम्पर संख्या- UK04CA-4303 से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे को रोक कर चैक किया गया तो डम्पर संख्या- UK04CA- 4303 चालक गिरीश चन्द्र रूआली पुत्र तिलोमणि निवासी उपरोक्त के कब्जे से कुल 01 किलो 460 ग्राम चरस बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति गिरीश चन्द्र रूआली उर्फ राहुल पुत्र प्रकाश चन्द्र रूआली नि0 उपरोक्त के कब्जे से कुल 01 किलो 250 ग्राम चरस कुल 02 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की गयी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : नगर निगम पर लगा एक लाख रूपये प्रति माह का जुर्माना