उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में तेंदुआ का आतंक बरकरार है। जिससे लोग दशहत में हैं। एक बार फिर 1 तेंदुआ का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुआ खुलेआम रात को सड़क पर घूमता हुआ नज़र आ रहा हैं। बता दें कि ये वीडियो अल्मोड़ा जिले के कसार देवी से सामने आया है। दरअसल अल्मोड़ा जिले के कसार देवी समेत अन्य गांवों में लंबे समय से तेंदुआ का आतंक बना हुआ है। तेंदुआ अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है। जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। वहीं, वन विभाग लगातार इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहा है।
आपको बता दें कि वहां से एक युवक कार से जा रहा था। तभी उसे ये तेंदुआ सड़क पर घूमते हुए दिखाई दिया। जिसका उसने वीडियो बना लिया।
यह भी पढ़ें - देहरादून : सेना में खुद को जवान बताने वाला बहुरुपिया आईएमए के पास से गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बरामद