Uttarnari header

uttarnari

25 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, पुलिस टीम ने किया रेस्क्यू

उत्तर नारी डेस्क 

जनपद उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा अनियंत्रित होकर पलटी बस में फंसे 25 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर उन्हें उनके गन्तव्य तक पहुंचाया गया।

बता दें 19 अक्टूबर 2021 को समय 1:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक प्राइवेट बस नंबर UA021461 जो काशीपुर से सवारी लेकर भैंसिया फार्म होते हुए हल्द्वानी जा रही थी, जो वैश्या फार्म में खेतों के पास अनियंत्रित होकर टुक टुक को पास देने के चक्कर में खेत में गिर गई। बस में करीब 25 सवारी सवार थे। पुलिस द्वारा सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल कर उनके घरों को भेजा गया। फ़िलहाल किसी भी सवारी के हताहत की सूचना नहीं है मौके पर चालक द्वारा बताया गया कि बारिश होने के कारण टुकटुक को पास देने के चक्कर में कच्ची जमीन में बस का टायर बैठने से बस खेत में पलट गई है मौके पर में उपनिरीक्षक बसंत प्रसाद, कांस्टेबल दीपक सिंह यशवंत सिंह  कॉन्स्टेबल मनोज सिंह कॉन्स्टेबल मोहन भट्ट द्वारा यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।

यह भी पढ़ें - हर्षिल छितकुल ट्रैक पर आठ पर्यटकों का दल लापता, रेस्क्यू जारी  

Comments