Uttarnari header

uttarnari

हर्षिल छितकुल ट्रैक पर आठ पर्यटकों का दल लापता, रेस्क्यू जारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले के हर्षिल से लम्खागा पास होते हुए छितकुल हिमाचल की ट्रैकिंग के लिए गया पर्यटक दल अभी तक छितकुल नहीं पहुंचा है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पर्यटक दल से कोई संपर्क भी नहीं हुआ है। ट्रैकिंग संचालकों ने राज्य सरकार से हेली रेस्क्यू की मदद मांगी है। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) का हेली रेस्क्यू के लिए पहुंच रहा है।

बता दें मोरी सांकरी की एक ट्रैकिंग एजेंसी के माध्यम से पश्चिम बंगाल व अन्य स्थानों के आठ पर्यटकों का दल 11 अक्टूबर को हर्षिल से रवाना हुआ था। इस दल के साथ तीन कुकिंग स्टाफ और छह पोर्टर शामिल थे। लेकिन, पोर्टर पर्यटक का सामान छोड़कर 18 अक्टूबर को छितकुल पहुंचे। वहां भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ने पोर्टरों को पकड़ा। इसकी सूचना उत्तरकाशी के ट्रैकिंग संचालक को दी। 19 अक्टूबर को उम्मीद थी कि पर्यटक और कुकिंग स्टाफ छितकुल पहुंच जाएगा। लेकिन, बुधवार की सुबह तक पर्यटक दल और कुकिंग स्टाफ का कोई पता नहीं चला। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हर्षिल से लंबखागा छितकुल गए पर्यटकों के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम हेली से रेस्क्यू कर रही है।

यह भी पढ़ें - चारधाम यात्रा फिर से हुई शुरू, इतने तीर्थयात्री पहुंचे धाम 

Comments