उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना की धीमी रफ़्तार को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हों गयी है। जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा धीरे धीरे सभी स्कूल और फ्लाइट्स खोल दिए गए हैँ। परन्तु इस बीच कोरोना का खतरा फ़िर बढ़ने लगा है। आपको बता दें स्कूल खुलने के साथ हीं बच्चों में कोरोना की पुष्टि होने लगी है।
जहां हाल ही में चमोली के गोपेश्वर में स्थित एक स्कूल के अंदर छात्र के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। तो वहीं स्कूल में छात्र के पॉजिटिव पाए जाने से बच्चे को आनन फानन में आइसोलेट किया गया।
वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित छात्र के संपर्क में आए अन्य छात्रों और लोगों को चिन्हित कर जाँच की जा रही है। बताते चलें आइआईटी रुड़की में भी एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि विदेश से आए चार अन्य छात्रों को भी क्वारंटीन किया गया था, लेकिन सूडान के छात्र तबीयत में ज्यादा सुधार नहीं होने पर सात अक्तूबर को उसकी आरटीपीआर जांच कराई गई। जहां एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया। फ़िलहाल कोरोना पॉजिटिव विदेशी छात्र को क्वारंटीन करने के साथ ही उसके संपर्क आए छात्रों व स्टाफ को चिह्नित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : फौजी जसपाल नेगी ने जीते ड्रीम 11 में 1 करोड़ रूपये