उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले में साईबर सैल पुलिस द्वारा माह अक्टूबर 2021 में अब तक 03 मामलो में 03 व्यक्तियों से हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में आवेदको के खातों में वापस करायी गयी की 78,400/रू0 की धनराशि। जिसमें अज्ञात साइबर ठग द्वारा क्रमशः-
01- थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत रेलवे ट्रैकमेन, बनबसा आशीष कुमार पुत्र नरसिंह पाल के खाते से 60,000/रू0 की धनराशि, 02- कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत निवासरत अभिषेक खड़ायत पुत्र सिंह के खाते से 16500/रू0 तथा 03- थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत नरेश मेहरा पुत्र गणेश सिंह मेहरा के खाते से 1900/रू0 की ऑनलाईन धोखाधड़ी की गयी।
अपील:-
सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान #लिंक, ऑनलाइन जॉबऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-155260, तथा www.cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
पुलिस टीम-
01-उ0नि0 मनीष खत्री प्रभारी साईबर सैल
02-उ0नि0 गोविन्द सिंह बिष्ट साईबर सैल
03-कानि0 बिहारी लाल साईबर सैल
04-कानि0 सद्दाम हुसैन साईबर सैल
05-म0कानि0 सपना ढेक
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : 70 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार