Uttarnari header

uttarnari

चारधाम यात्रा फिर से हुई शुरू, इतने तीर्थयात्री पहुंचे धाम 

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा फिर से सुचारू हो गई है। हालांकि बदरीनाथ हाईवे बंद होने के कारण फिलहाल बदरीनाथ यात्रा शुरू नहीं हो सकी है। शीघ्र ही बद्रीनाथ यात्रा भी सुचारू हो जाएगी। तो वहीं मौसम सही होते ही यमुनोत्री-गंगोत्री, केदारनाथ धाम यात्रा भी मंगलवार से शुरू हो गई है। 

बता दें कि खराब मौसम के चलते चारधाम यात्रा रोक दी गई थी। भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने भी रविवार को चारों धामों की यात्रा पर रोक लगा दी थी। देवस्थानम बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को केदारनाथ धाम के लिए आठ हजार यात्री सोनप्रयाग और लिंचोली से रवाना हुए हैं। यमुनोत्री धाम की यात्रा कल से शुरू हो चुकी है। कल से अभी तक ढाई हजार से अधिक तीर्थयात्री धाम पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें - हरक, काऊ और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की मुलाक़ात के निकाले जा रहे कई मायने 

Comments