Uttarnari header

uttarnari

सीएम धामी ने चकराता क्षेत्र में हुए वाहन दुर्घटना पर किया शोक व्यक्त, मजिस्ट्रियल जांच के दिये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता क्षेत्र के अंतर्गत बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए वाहन दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं और वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये हैं। उन्होंने परिवहन विभाग को सख्त निर्देश दिये हैं कि वाहनों में ओवर लोडिंग न हो। यदि इस तरह की कोई बात आती है तो संबधित पर कड़ी कारवाई की जाए। 

मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के लोगों से अपील की है की ओवरलोडिंग न करें। उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वयं जागरूक होकर इस तरह की घटनाओं से बचना है।

बताते चलें आज सुबह चकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही गाड़ी (यूटिलिटी) रविवार सुबह बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड में कैदियों द्वारा बनाई झालरों से जगमग होंगे कई घर 

Comments