उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में परिवहन एवं आबकारी मंत्री यशपाल आर्य के साथ परिवहन एवं आबकारी विभाग की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने परिवहन निगम को घाटे से उबारने तथा लाभ की स्थिति में लाये जाने के लिये प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए और अधिक सीएनजी बसों को चलाने के निर्देश दिये।
साथ ही एंट्री पॉइंट पर सीसीटीवी लगाये जाने, एंट्री पॉइंट पर ही टैक्स जमा करने, बसों की स्थिति की जानकारी हेतु ऑनलाइन ऐप तैयार करने और चारधाम यात्रा के हेतु ऑनलाइन ग्रीन कार्ड बनाने को कहा है। आबकारी की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिये कि अवैध शराब की तस्करी और कच्ची शराब पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु प्रवर्तन की ठोस करवाई की जाए।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में आज पर्वतीय क्षेत्रों में हो सकती है हल्की बारिश