उत्तर नारी डेस्क
राज्य से अभी मानसून की विदाई नहीं हुई है, लेकिन मानसून की रफ्तार धीमी जरूर पड़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को गढ़वाल व कुमाऊं के कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है। सोमवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में दोपहर के समय हल्की बारिश हुई। अन्य क्षेत्रों में बादल छाये रहे।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि मंगलवार से बुधवार तक केवल कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश का अनुमान है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश से राहत की संभावना है।
यह भी पढ़ें - अब देहरादून से दिल्ली तक बस का सफर होगा आसान, नान स्टाप वाल्वो सेवा हुई शुरू, ये है टाइम टेबल