उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोगीवाला स्थित गंगोत्री विहार में लेफ्टिनेंट कमांडेट स्व. श्री अनंत कुमार कुकरेती के परिजनों से भेंट कर शोक व्यक्त किया और मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्व. श्री कुकरेती हमारे और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह घोषणा भी करी कि स्व. श्री अनंत कुमार कुकरेती की स्मृति में शहीद द्वार का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद एवं मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे।
बताते चलें कि पिछले दिनों उत्तराखण्ड के माउंट त्रिशूल क्षेत्र में आए बर्फीले तूफान में नौसेना के चार जवानों की मौत हो गई थी। जिनमें से एक शहीद ले. कमांडेंट अनंत कुमार देहरादून के रहने वाले थे। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें - सावधान रहें, उत्तराखण्ड की सड़कों पर बेखौफ़ घूम रहा है भारी भरकम तेंदुआ