उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गढ़ी कैंट देहरादून में गोर्खाली सुधार सभा द्वारा आयोजित ‘‘हाम्रो दशैं सांस्कृतिक महोत्सव’’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने वीर सैनिकों, वीर नारियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी परंपराओं को आगे बढ़ाने में त्योहारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। त्योहार आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के प्रतीक होते हैं। हमें अपनी प्राचीन संस्कृति को बचाकर रखना होगा। उन्होंने कर्नल आर.पी. गुरूंग के नाम पर गढ़ी कैंट में एक द्वार बनाने, गोर्खाली सुधार सभा के भवन और गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज के जीर्णोधार कार्य कराने एवं गढ़ी कैंट, मिठीबेड़ी, घंघोड़ा, जैंतनवाला की आन्तरिक सड़कों के निर्माण कार्य की घोषणा की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पद्म सिंह थापा, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) शक्ति गुरूंग, टी.डी. भूटिया, सरोज गुरूंग, संध्या थापा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - मानसून की विदाई के बाद उत्तराखण्ड में तपिश शुरू