उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार सुबह दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंचे। जहां उन्होंने केदारनाथ बाबा के दर्शन कर केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद सीएम आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में पत्रकारों से वार्ता की। जहां उन्होंने श्रद्धालुओं से #COVID19 गाइडलाइन और चार धाम के लिए जारी की गई SOP का पूरा पालन करने की अपील करते हुए कहा कि माननीय न्यायालय ने यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन निर्धारित सीमा हो हटा दिया है।
सरकार का प्रयास है कि यात्रा भी चलती रहे और यात्रियों की सुरक्षा भी रहे, यात्रा को लेकर जो भी दिक्कतें हैं उन्हें जल्द दूर करने हेतु निर्देश दे दिए हैं इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आगामी 30 अक्टूबर तक श्री शंकराचार्य जी की समाधि स्थल का काम पूरा हो जाएगा। चारों धामों हेतु पुनर्निर्माण के लिए ₹708 करोड़ के कार्य प्रस्तावित हैं। केदारनाथ धाम के लिए 409 करोड़ के कार्य प्रस्तावित हैं जिनमें 225 करोड़ का कार्य पूरा हो गया है।
बता दें कि सात अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड दौरा है। जहां माना जा रहा है कि पीएम मोदी केदारनाथ भी जा सकते हैं। जिसे लेकर उत्तराखण्ड सरकार अपनी तैयारियां पूरी कर रही है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे युवक को किया गिरफ्तार