उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद में जुआ/सट्टे की खाईबाड़ी लगाने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा देखरेख शान्ति/कानून व्यवस्था संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के दौरान नजीबाबाद रोड़ के पास से सुरेश सिंह को रू0 4,895/- व 01 सट्टा डायरी, एक पैन व एक गत्ता के साथ जुआ का सट्टा लगाते हुये गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-232/2021, धारा-13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में जुआ/सट्टे की खाईबाड़ी लगाने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।
नाम पता अभियुक्तः-
सुरेश सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी- काशीरामपुर तल्ला, स्टेशन रोड़, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र- 50 वर्ष।
बरामद मालः-
- 4,895/- रु0 व 01 सट्टा पर्ची, पैन व एक गत्ता
पुलिस टीमः-
- उप निरीक्षक श्री विनोद कुमार
- कांस्टेबल 20 ना0पु0 आकाश मीणा
- कंस्टेबल 53 ना0पु0 गौरव यादव
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटी, तीर्थ यात्रियों का स्वागत