Uttarnari header

uttarnari

सीएम धामी बोले : उत्तराखण्ड कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज पूर्ण करने वाला राज्य बना

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज पूर्ण करने वाला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि उत्तराखण्ड पूर्ण रूप से पात्र लाभार्थियों को #COVID19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने वाला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि तय समय से पहले ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। 

साथ ही उन्होंने राज्य को वैक्सीन की पर्याप्त डोज उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री धामी ने वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले लोगों से दूसरी डोज भी समय पर लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जैसे ही 18 वर्ष से कम आयु वालों के लिए वैक्सीनेशन की अनुमति मिलेगी, राज्य सरकार इनका टीकाकरण भी जल्द करवाने का प्रयास करेगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डॉ धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,अपर सचिव सोनिका, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - चारधाम सहित पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी, सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को किया अलर्ट

Comments