Uttarnari header

uttarnari

चारधाम सहित पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी, सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को किया अलर्ट

उत्तर नारी डेस्क 

मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तक चारधाम सहित अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु से फोन पर प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस प्रशासन और सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों और यात्रियों से सतर्कता बरतने, नदी नालों से दूरी बनाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

बता दें मौसम विभाग ने आज रविवार से दो तीन दिन तक उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिये कि पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित कार्मिकों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट रखा जाए। कहीं भी कोई घटना होती है तो रेस्पोंस टाईम कम से कम होना चाहिए। जरूरत होने पर प्रभावितो को तत्काल राहत मिले। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : दीक्षा रावत का जेईई टॉप-5 में हुआ चयन 

Comments