Uttarnari header

uttarnari

सीएम धामी मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे अपने एक माह का वेतन

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में आयी प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत अपने अक्टूबर माह 2021 का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री धामी ने अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस आपदा से निपटने के लिए लोगों को भी आगे आने की अपील की है। जिसकी शुरुआत उन्होंने स्वयं से करके अपने अक्टूबर माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। 

तो वहीं इसी क्रम में प्रदेश में अक्टूबर माह में आई आपदा को देखते हुए उत्तराखण्ड के भारतीय प्रशासनिक सेवा के सभी अधिकारी भी अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। जिसकी जानकारी उत्तराखण्ड आईएएस एसोसिएशन द्वारा दी गई है।

बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और आपदा पीड़ित परिवारों तक हर संभव मदद पहुँचाने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल सुविधा एवं दवाइयां पहुँचाने के निर्देश भी दिए। 

यह भी पढ़ें - पुलिस ने लौटायी चेहरों की मुस्कुराहट, 38,500 रूपये के खोये हुए मोबाइल फोन खोज निकाले 

Comments