उत्तर नारी डेस्क
खोये हुए मोबाइल फोन लौटाने के साथ ही लौटायी गयी चेहरों की मुस्कुराहट भी जी हां, आज के समय में मोबाइल ही तो हमारा सब कुछ है। क्या नहीं है इसमें, सारे नाते, रिश्ते, इसी में तो समाये हैं। अब तो बैंक भी इसी में बच्चों का स्कूल भी इसी में, कुल मिलाकर एक जिन्दादिल इन्सान की सारी दुनियां ही इसमें बसी है। पर यदि यही चीज हमारी कहीं खो गयी तो समझ लो कि, सारा जग सूना सा हो गया। ऐसा ही कुछ जनपद रुद्रप्रयाग निवासी इन व्यक्तियों के साथ हुआ था। मतलब ये कि, इन लोगों के मोबाइल फोन न जाने कैसे जाने अन्जाने में कहीं खो गये थे। इनके द्वारा अपने मोबाइल फोन के खो जाने की सूचना सम्बन्धित नजदीकी पुलिस थानों पर दी गयी थी। सम्बन्धित थाना पुलिस और जनपद रुद्रप्रयाग साइबर सैल टीम के अथक प्रयासों से इन लोगों के फोन बरामद हो गये थे, जिनको कि, आज पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा संबंधित मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द कर इनके चेहरों की रौनक को वापस लौटाया गया।
1. विपिन सिंह, निवासी ग्राम स्वांरी ग्वांस पो० घिमतोली, जनपद रुद्रप्रयाग मोबाइल फोन वीवो-वी 9 (अनुमानित कीमत रूपये 9000)
2. मोहित शर्मा, निवासी स्वदर्श मोहल्ला देहरादून, हाल निवास गुलाबराय, रुद्रप्रयाग मोबाइल फोन रेडमी सी 12 (अनुमानित कीमत रूपये 11000) 3 सुश्री आशा निवासी चोपड़ा, रुद्रप्रयाग, मोबाइल फोन रेडमी 9 प्रो मैक्स (अनुमानित कीमत रूपये 18500 )
उक्त व्यक्तियों द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी साइबर सैल पुलिस कार्यालय अनिल रावत भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - देहरादून में स्पा सेंटर के मालिक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप