उत्तर नारी डेस्क
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नालापानी चौक में प्रीतम भरतवाण जागर ढोल सागर इंटरनेशनल अकादमी का शुभारंभ किया। इस अवसर मुख्यमंत्री धामी ने लोक कलाकारों को सम्मानित करने के साथ ही अकादमी को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी संस्कृति सुरक्षित रहेगी तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। अपनी संस्कृति को संरक्षित रखने हेतु हम सबको अपने-अपने स्तर से प्रयास करना होगा। इस क्षेत्र में पद्मश्री प्रीतम भरतवाण का यह प्रयास सराहनीय है। बता दें इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हुड़का और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ढोल तो मंत्री डॉ. धन सिंह रावत कांस की थाली बजाते नजर आए।
तो वहीं इस अवसर पर लोक गायक प्रीतम भरतवाण ने कहा कि यह युवाओं को लोक संस्कृति से जोड़ने के लिए पहल की गई है। साथ ही जागर और ढोल सागर एकेडमी में लोक कला में प्रशिक्षित होने के इच्छुक युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 18 अक्टूबर को बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र , आदेश जारी