Uttarnari header

uttarnari

स्कूल खुलते ही बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, दून स्कूल के 2 छात्र पाए गए कोरोना संक्रमित

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना की धीमी रफ़्तार को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हों गयी है। जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा धीरे धीरे सभी स्कूल खोल दिए गए है। परन्तु इस बीच स्कूल खुलने के साथ ही कोरोना का खतरा फ़िर बढ़ने लगा है। आपको बता दें स्कूल खुलने के साथ हीं बच्चों में कोरोना की पुष्टि होने लगी है। ताजा मामला देहरादून के प्रतिष्ठित द दून स्कूल से है। जहां दून स्कूल के दो छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों छात्रों को आइसोलेशन में रखा गया है। इसके साथ ही उनके संपर्क में रहे छात्रों और शिक्षकों की जांच करवाई जा रही है।

वहीं, जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने सभी बोर्डिंग और डे स्कूलों को कोविड -19 एसओपी का सख्ती से अनुपालन किए जाने के निर्देश दिए हैं। बीते दिन दून स्कूल के दोनों छात्रों का कोविड टेस्ट हुआ था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने दोनों छात्रों को हॉस्टल में ही आइसोलेशन में रखा है। 

बताया जा रहा है कि दोनों छात्र कुछ दिन पूर्व चंडीगढ़ से वापस आए थे। इन्हें तभी से आइसोलेशन में रखा गया था। इस दौरान इनके सैंपल भी जांच को भेजे गए। शुक्रवार को उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। हालांकि इन दोनों छात्रों में किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं। वहीं स्वास्थ्य महकमे ने संक्रमित छात्रों के संपर्क में आए छात्र, शिक्षक समेत अन्य कर्मचारियों की जांच करवाने के भी आदेश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : सूखी पड़ी गंगनहर, मायूस रहे श्रद्धालु, जानें कारण 

Comments