उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सेल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में (1) आवेदक दिनांक-21.09.2021 आवेदक श्री मोहित नेगी पुत्र स्व0 श्री भगवान सिंह नेगी नि0 म0न0-242, जौनपुर बैंक कॉलोनी, कालीदास मार्ग वार्ड न0 11 कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ 18499/- रुपये की ऑनलाईन ठगी की कर ली है।
साईबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक के खाते से कटी धनराशी में से 10000/- रुपये की धनराशी वापस करायी गयी। (2) दिनांक-02-09-2021 को आवेदिका श्रीमती मनाली पत्नी श्री आशीष नि0 पदमपुर मोटाढाक कोटद्वार रोड पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि फोन के माध्यम से रु0 20000/ की धनराशि किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में जमा हो गयी है।
साईबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैंक से पत्राचार कर आवेदिका के खाते से कटी धनराशी 20000/- रुपये की धनराशी आवेदिका को वापस करायी गयी। (3) दिनांक-11.09.2021 को आवेदक श्री तरुन रावत पुत्र श्री भरत सिंह नि0 कोटद्वार रोड पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ 10000/- रुपये की ऑनलाईन ठगी कर ली है। साईबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक के खाते से कटी धनराशी में से 10000/- रुपये की धनराशी वापस करायी गयी। (4) दिनांक-30.09.2021 को आवेदक श्री जितेन्द्र प्रसाद नि0 पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था कि जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ 5000/- रुपये की ऑनलाईन ठगी की गयी है। साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक के खाते से कटी धनराशी में से 5000/- रुपये की धनराशी वापस करायी गयी। साईबर सेल द्वारा चारों आवेदकों के खाते में कुल रु0 45,000/- (पैतालीस हजार रूपये) की धनराशि लौटाई गयी।
पीडित व्यक्तियों द्वारा साईबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जनपद पुलिस द्वारा माह अगस्त से अब तक कुल 56 साईबर ठगी के शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये रू0 7,46,997/- की धनराशी वापस करायी गयी। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल को दी जा रही है, सूचना पर साईबर सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है जिसमें जनपद की साइबर सेल को सफलता भी प्राप्त हो रही है।
-:अपील:-
आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-155260, मो0न0- 8791844177, 8445154040* पर सूचना दें।
-:साईबर पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक श्री विजय सिंह (प्रभारी साईबर सेल)
2. उपनिरीक्षक श्री मनोहर सिंह रावत
3. आरक्षी 03 ना0पु0 कैलाश शाह
4. आरक्षी 284 स0पु0 अरविन्द राय
5. महिला आरक्षी 250 ना0पु0 बिमला नेगी