उत्तर नारी डेस्क
ऑनलाइन ठगी का मामला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के नाम पर साइबर ठग ने सेना के जवान को डेढ़ लाख रुपये का चूना लगा दिया। जिसके बाद जवान ने देर न करते हुए कैंट कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। ऐसे में आपका जागरूक रहना बहुत जरूरी है।
आपको बता दें कि कैंट कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर देते हुए शिकायतकर्ता गढ़ी कैंट निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि वह गढ़वाल राइफल में कार्यरत हैं। उन्होंने स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) से क्रेडिट कार्ड लिया था, जो उन्होंने काफी समय से इस्तेमाल नहीं हो रहा है, जिसको बंद करवाने के लिए उन्होंने 10 अगस्त को गूगल से कस्टमर केयर नंबर निकालकर फोन किया। इस दौरान ठग ने खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बताते हुए खाते से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर ली और 24 घंटे में कार्ड बंद हो जाने का भरोशा दिया। वहीं, कॉल कटने के कुछ देर बाद ही महेंद्र सिंह के खाते से डेढ़ लाख रुपये निकल गए।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार में जल्द खुल सकता है केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिले हरक सिंह रावत