Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में जल्द खुल सकता है केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिले हरक सिंह रावत

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आज रविवार को नई दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री हरक सिंह रावत ने शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान से कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय को शीघ्र संचालित करने का अनुरोध किया, जिस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा आश्वासन दे दिया गया है कि इसी माह केंद्रीय विद्यालय कोटद्वार को स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। 

बता दें कोटद्वार से लगे लैंसडौन क्षेत्र में गढ़वाल राइफल्स का मुख्यालय होने के कारण कोटद्वार के 40 प्रतिशत भू-भाग पर भूतपूर्व सैनिक निवास करते है, जिस कारण कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय की शुरुआत होना सैनिक और हमारे पूर्व सैनिकों का सम्मान है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड लोक संस्कृति हेतु प्रीतम भरतवाण की जागर ढोल सागर इंटरनेशनल अकादमी का सीएम ने किया शुभारंभ

Comments