Uttarnari header

uttarnari

देहरादून डबल मर्डर का खुलासा, आलीशान बंगले में काम की चाहत में युवक ने किए डबल मर्डर

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में हुए डबल मर्डर का आखिरकार पर्दाफाश हो गया है। पुलिस जानकारी अनुसार इस सनसनीखेज वारदात को विला में नौकरी कर रहे राजकुमार के साथी ने ही अंजाम दिया था। यह जघन्य हत्याकांड उसने खुद कोठी में नौकरी पाने की लालसा में किया था। हालांकि, अधिकृत तौर पर पुलिस मामले का राजफाश शनिवार को कर सकती है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस हर पहलू से इस घटना की जाँच कर रही थी तो वहीं पुलिस ने मृतक महिला उन्नति शर्मा के पति सुभाष शर्मा को शक के घेरे में लिया था और उनसे कई दौर में पूछताछ भी की थी। परन्तु सुभाष शर्मा से जब कोई खास जानकारी नहीं मिली तो पुलिस ने दूसरे सिरे से जांच की। तो पता चला कि विला में नौकरी कर रहे राजकुमार के साथी ने ही नौकरी पाने की चाह में राजू को ठिकाने लगाकर उसकी नौकरी पानी चाही और इस पूरी घटना को जब बंगले की मालकिन उन्नति शर्मा ने अपने सामने राजू की हत्या करते देखा तो साथी ने उन्नति को भी मौत के घाट उतार दिया ताकि कोई चश्मदीद गवाह न हो सके। 

हालंकि उन्नति शर्मा ने अपने बचाव के लिए किचन से चाकू उठाया, लेकिन वह बचाव करने में सफल नहीं हो सकी। इसी चाकू को पुलिस ने गुरुवार को घटनास्थल से करीब 500 मीटर आगे खाई से बरामद किया था। बताया जा रहा है कि दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपित कुछ समय पहले नौकर राजकुमार के साथ विला आया था। पुलिस जानकारी के अनुसार इस दोहरे हत्याकांड में मारा गया राजू उर्फ श्याम थापा मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस विस्तृत रूप से दोपहर तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा कर सकती है।  

यह भी पढ़ें - पौड़ी पुलिस द्वारा महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर माल्यार्पण कर दी गयी श्रद्धांजलि

Comments