उत्तर नारी डेस्क
गाँधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। जहां श्रद्धांजलि देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए पुलिस लाईन पौड़ी में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया।
साथ ही पुलिस लाइन में नियुक्त स्वच्छता कर्मियों को कम्बल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा द्वारा पुलिस कार्यालय में एवं समस्त शाखा/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/शाखा प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए पूज्य महात्मा गाँधी जी एवं शास्त्री जी की तस्वीर का अनावरण, माल्यार्पण किया गया| अधीनस्थ अधिकारी / कर्मचारी गणों को आगामी चुनाव को शांति पूर्वक व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के साथ ही धर्म, जाति, वर्ग समुदाय अथवा अन्य प्रलोभनों से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने 08 माह से फरार गैंगस्टर से सम्बन्धित वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार