Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : पानी की अंडरग्राउंड टंकी से मिला नौकर का शव, मचा हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मोहनी रोड स्थित एक घर में पानी की अंडरग्राउंड टंकी से घरेलू नौकर का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक उसी मकान में काम करता था।

जानकारी अनुसार मृतक नौकर के मकान मालिक दिनेश आनंद ने पुलिस को बताया कि गोपी 15 साल से उनके घर में काम कर रहा था। वह मूल रूप से गुरुजंग जोड़ा, चाय बगान सिलिगुड़ी, प. बंगाल का रहने वाला था। तीन-चार दिन से वह घर पर नहीं दिखाई दे रहा था। वह पहले भी बिना बताए कई बार घर चला जाता था, इसलिए उन्होंने ध्यान नहीं दिया। 

परन्तु जब घर की टंकी से बदबू आने लगी तो मकान मालिक ने बीते शुक्रवार को टंकी की सफाई के लिए प्लंबर बुलाया। जब प्लंबर टंकी की सफाई के लिए उतरा तो देखा कि वहां शव पड़ा हुआ है। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर एसपी सिटी सरिता डोबाल व सीओ डालनवाला जूही मनराल घटनास्थल पर पहुंचीं और शव को बाहर निकाला गया। तो वहीं एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि मृतक के स्वजन को सूचित कर दिया गया है। मृतक के शरीर पर चोटों के कोई निशान नहीं मिले हैं। शनिवार को पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के असल कारण का पता लग सकेगा। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड पुलिस भोजनालय में शुरू हो चुकी है पौष्टिक और स्वादिष्ट पहाड़ी व्यंजनों वाली थाली

Comments