उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार बाईपास रोड स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ाना ही हमारा ध्येय है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़े और देश का अग्रणी राज्य बने। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने राज्य आंदोलनकारी की मृत्यु के पश्चात उनके आश्रितों को भी ₹3100 पेंशन दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान हमारे लिये सर्वोपरि है।
बता दें कि प्रदेश सरकार 2016 से चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों को 3100 रुपये प्रतिमाह पेंशन दे रही है। यह पेंशन आंदोलन के दौरान सात दिन जेल गए या घायल हुए आंदोलनकारियों से भिन्न है। यह पेंशन उन चिह्नित आंदोलनकारियों को दी जा रही है, जो राजकीय सेवा में नहीं हैं या किसी अन्य स्रोत से पेंशन नहीं ले रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के युवाओं की मनोस्थिति से वे परिचित हैं, हमारे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो, उन्हें रोजगार, स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हों, इसके लिये राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : आज से सैलानियों के लिए खुला राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क