Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : आज से सैलानियों के लिए खुला राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में पर्यटकों के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व आज शुक्रवार से खुल गया है। जहां अब राजाजी टाइगर रिजर्व में आने वाले सैलानी मोतीचूर में और चीला रेंज में वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। 

बता दें पहले चरण में रिजर्व के मोतीचूर और चीला रेंज के गेट ही खोले गए हैं। अगले चरण में 15 नवंबर से मोहंड, रानीपुर और आशारोड़ी गेट पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे। 

बताते चलें कुमांउ क्षेत्र में स्थित कार्बेट और गढवाल क्षेत्र में स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व हर साल 30 जून से 15 नवंबर तक पर्यटकों के लिए बंद रहता है। परन्तु ऐसा पहली बार है कि जब टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए डेढ़ महीने पहले ही खोल दिया गया है। इस संबंध में टाइगर रिजर्व निदेशक डीके सिंह ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ ही बैठक ली। बाद में मोतीचूर और चीला रेंज पहुंचकर तैयारियों को जायजा लिया। जहां उन्होंने टाइगर रिजर्व अधिकरियों, कर्मचारियों को पर्यटकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने, कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने आदि की हिदायत दी है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला को मिला यूएई का गोल्डन वीज़ा, खास लोगों को ही मिलता है ये वीज़ा

Comments