Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में लोगों की बढ़ने लगी मुश्किलें, पंपों पर खत्म होने लगा पेट्रोल-डीजल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बीते दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद पूरे प्रदेश में तबाही मची है। यहां भारी बारिश और भूस्खलन से कई लोगों की मौत हो चुकी हैं। तो कई लोग लापता है। भारी बारिश के कारण कई जगह सड़के टूट चुकी है, जिस वजह से अधिकांश पेट्रोल पंपों में पेट्रोल-डीजल खत्म हो गया है। ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 
बता दें, कि कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से सूखाताल में संचालित पेट्रोल पंप के प्रभारी केसी खोलिया ने बताया कि पंप में बुधवार से ही पेट्रोल और डीजल की किल्लत होने लगी थी। हालांकि इस दौरान ऑयल की मांग जरूर की गई थी, लेकिन ज्योलिकोट के समीप चार बड़े वाहन फंसे हुए हैं। जिसके चलते शहर तक पेट्रोल-डीजल नहीं पहुंच पाया। वहीं, उन्होंने आगे बताया कि जहां आदमी कल तक पेट्रोल के भाव बढ़ने से परेशान था, वहीं आज उसी पेट्रोल की बूंद-बूंद के लिए तरसने लगेगा।

यह भी पढ़ें - देहरादून में दिखा उड़ने वाला सांप, बेहद दुर्लभ प्रजाति का होता है ये सांप 

Comments