Uttarnari header

uttarnari

देहरादून में दिखा उड़ने वाला सांप, बेहद दुर्लभ प्रजाति का होता है ये सांप

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के देहरादून जिले के हाथीबड़कला क्षेत्र में बुधवार शाम दुर्लभ प्रजाति का ब्रोंजबैक ट्री स्नेक सांप पकड़ा गया है। जिसे वन विभाग की टीम द्वारा  पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय निवासी गायत्री सहगल के घर में उड़ने वाला सांप देखा गया। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची और सांप को पकड़ना चाहा तो सांप ने लंबी छलांग लगा दी। काफी जद्दोजहद के बाद रेस्क्यू टीम ने जैसे-तैसे सांप पकड़ा। यह राजधानी दून में दूसरी बार ब्रोंजबैक ट्री स्नेकमिला है। करीब चार महीने पहले सहस्रधारा रोड स्थित उषा कालोनी में भी यह सांप पाया गया था। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की मदद को उत्तर प्रदेश सरकार ने आगे बढ़ाया हाथ, सीएम योगी ने दिए 10 करोड़ 

भारतीय वन्यजीव संस्थान के सरीसृप विज्ञानी डॉ. अभिजीत दास के अनुसार ब्रोंजबैक ट्री स्नेक अमूमन घने जंगलों के बीच पेड़ों की डालियों पर रहता है। यह सांप एक डाली से दूसरे डाली के बीच लंबी छलांग लगा सकता है। इसकी वजह से इसे उड़ने वाला सांप भी कहा जाता है। 

बता दें दुर्लभ ब्रांजबैक ट्री स्नेक को उड़ने वाला सांप कहा जाता है। यह नुकीले सिर वाला एक लंबा और पतला सांप होता है जिसकी पीठ के ठीक नीचे एक कांस्य रंग की रेखा चलती है। इसका पसंदीदा भोजन मेढ़क और छिपकली होते है। इसकी एक समान सुर्ख भूरी त्वचा के कारण यह पत्तियों के बीच छलावरण बनाता है। ब्रोंजबैक ट्री स्नेक किसी भी प्रकार का खतरा महसूस होने पर अपना रंग बदल लेता है। यह सक्रिय सांप जमीन के साथ-साथ पेड़ों में भी तेज होता है। जिसके कारण इसे उड़ने वाला सांप भी कहा जाता है। ब्रोंजबैक ट्री स्नेक भारत के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे देशों में भी पाया जाता है।

यह भी पढ़ें - जनपद पुलिस द्वारा “ऑपरेशन कामधेनु" के तहत की गयी कार्यवाही, पढ़ें  


Comments