उत्तर नारी डेस्क
उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे “नशा मुक्त उत्तरकाशी” अभियान को त्योहारी सीजन के मध्यनजर नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर और अधिक प्रभावी दृष्टि रखते हुये विगत रात्री 22 अक्टूबर को थानाध्यक्ष मोरी के नेतृत्व में मोरी पुलिस द्वारा स्थान खुनीगाड़ किरोली तप्पड़ रोड़ के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग करते हुये वाहन संख्या UK07A-6345 (मारुति 800) जिसमें एक व्यक्ति सवार था को रोककर चैक किया गया तो उक्त वाहन से 900 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध अवैध चरस का परिवहन करने पर थाना मोरी में NDPS Act की धारा 8/20/60 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा,अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह इसको गुराडी तह0 मोरी क्षेत्र से किसी अनजान व्यक्ति जिसको वह जानता पहचानता नहीं है से खरीदकर लाया था तथा इसका वह स्वयं उपयोग करता है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- श्यामलाल पुत्र गोपीचन्द निवासी पुरटाइ मैन्द्रथ तह0 त्यूणी जिला देहरादून उम्र करीब-48 वर्ष।
बरामद माल- 900 ग्राम अवैध चरस
यह भी पढ़ें - पुलिस की नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही, नशीली दवा बेचने पर 3 मेडिकल स्टोर सीज