उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में टिहरी बांध की झील को पिता ने अपने दो बेटों के साथ बिना लाइफ जैकेट पहने 3.30 घंटे में 12 किमी तैरकर नया रिकॉर्ड बनाया है। तैराकी का ये पूरा कार्यक्रम जिला प्रशासन की अनुमति और आईटीबीपी की निगरानी में हुआ है। ये कारनामा टिहरी के प्रतापनगर के मोटणा गांव के 49 वर्षीय त्रिलोक सिंह रावत ने अपने दो बेटों ऋषभ (18 वर्ष) और पारसवीर (15 वर्ष) के साथ कोटि कॉलोनी से भलड़ियाना तक 12 किमी बिना लाइफ जैकेट पहने और बिना रुके तैराकी करके यह कीर्तिमान हासिल किया है।
यह भी पढ़ें - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की सीएम धामी की तारीफ़, कहा- धामी धाकड़ बल्लेबाज
बता दें कि टिहरी झील करीब 42 वर्ग किमी तक फैली है और लगभग 260 मीटर गहरी है। इसे दोनों पुत्रों ने जहां यह दूरी 3.30 घंटे, वहीं पिता ने सवा चार घंटे में तैरकर इतिहास रच दिया हैं। वहीं, त्रिलोक सिंह रावत का कहना है कि अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए उन्होंने तैरने का फैसला लिया। यहां पर तैरना काफी कठिन था, लेकिन वह कई साल से अपने गांव के पास झील के बैकवाटर में ही प्रैक्टिस करते थे।
बताते चलें त्रिलोक सिंह रावत के बेटे ऋषभ 12वीं में और पारसवीर 10वीं में पढ़ते है। वहीं, उन्होंने आगे बताया कि अगर सरकार का सहयोग मिला तो वह अपने बेटों का ट्रेनर बनकर इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने के लिए भेजेंगे। वहीं, पूर्व दर्जाधारी मंत्री अतर सिंह तोमर ने तीनों की इस कामयाबी पर खुशी जताई है। साथ ही 21 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित भी किया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : माउंट त्रिशूल आरोहण के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आया पर्वतारोही दल, कई लापता